प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित रहने के बताए उपाय

हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में आपदा प्रबंधन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रमाकांत यादव (मध्य), प्रधानाचार्य सुबुही खान व अन्य

ताला नगरी स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की ओर से आपदा मोचन जागरूकता अभियान का आयोजन हुआ। इसमें विद्यार्थियों को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित रहने के उपाय बताए। मुख्य वक्ता एनडीआरएफ के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रमाकांत यादव ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, अग्निकांड आदि के समय स्वयं को किस प्रकार सुरक्षित किया जाए, इस विषय पर जानकारी दी। भूकंप आने पर घर के अंदर और बाहर सुरक्षित रहने के उपाय बताए। बाद आने पर कोई साधन न होने पर घर में पड़ी प्लास्टिक की बोतलों से लाइफ जैकेट बनाकर सिखाया। विद्यार्थियों ने उनकी सारी बातें बड़े ध्यान से सुनी। व समझी प्रधानाचार्य सुबुही खान ने कहा कि आपदा प्रबंधन के जरिए की सुरक्षा की जा सकती है। इस अवसर पर एकेडमिक हेड निमिष सिंह, वैभव उपाध्याय, प्रवीण भारद्वाज, कल्याणी मजूमदार, गुंजन गोयल आदि मौजूद रहे।