
- On November 20, 2023
- By admin
- Tags Aligarh Best International School, Best International School in Aligarh, Heritage International School, his aligarh, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल
हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में लगी मस्ती की पाठशाला
हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में मस्ती करते बच्चे
तालानगरी स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के साथ मौजूद हरदुआगंज के थानाध्यक्ष रवि चंद्रवार, स्कूल की प्रशासनिक प्रमुख शीतल नंदन व अन्य
तालानगरी स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल बच्चों के लिए छोटी रेल गाड़ी का ट्रैक बनाकर उसे मस्ती की पाठशाला का रूप दे दिया गया। इसमें शामिल किए गए आकर्षक उपकरणों के जरिए बच्चों की खूब मौज मस्ती की।
मस्ती की पाठशाला का उद्घाटन हरदुआगंज के थानाध्यक्ष रवि चंद्रवार ने किया। इस अवसर कूल की प्रशासनिक प्रमुख शीतल नंदन ने कहा स्कूल में सदैव छोटे बच्चों की खेलकूद को प्राथमिकता दी जाती है। छोटे बच्चों को स्कूल की चाहारदीवारी में नहीं रखना चाहिए।
पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की शोर शरारत व चहल-पहल का होना भी जरूरी है। तभी बच्चों का विकास संभव है। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या सुबुही खान, उप प्रधानाचार्य निमिष सिंह समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।