
- On October 30, 2023
- By admin
- Tags Aligarh Best International School, Best International School in Aligarh, Heritage International School, his aligarh, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल
हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल ने भोजन सामग्री बांटी
हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल ने केशव सेवा धाम में बच्चों को बांटी भोजन सामग्री
हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल की संचालक समिति ब्रजधाम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डा. राकेश नंदन व स्कूल की वरिष्ठ प्रशासनिक प्रमुख शीतल नंदन ने रविवार को मथुरा रोड स्थित केशव सेवा धाम में पहुंचकर बेसहारा बच्चों को बिस्किट, मिठाई व अन्य भोजन सामग्री प्रदान की। उन्होंने बताया कि इस संस्था के संचालक प्रमोद गर्ग की प्रेरणा से ऐसे बच्चों को आसरा दिया जाता है, जिनका कोई नहीं या माता-पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर है। यहां शिक्षा भी प्रदान की जाती है। इसमें विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के साथ मिलककर सहयोग करते रहे हैं। डा. शीतल नंदन ने बताया कि भिन्न-भिन्न बोली, भाषा और संस्कार वाले ये बच्चे देश की वैदिक संस्कृति और आर्य समाज के सिद्धांतों का अनुसरण करते हैं। कार्यक्रम में हेरिटेज स्कूल की प्रीमियर नगर शाखा की प्रधानाचार्य जयमाला वर्मा, राजेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।