हैरीटेज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रस्तुति देते छात्र छात्राएं

हैरीटेज इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों ने दिया देशभक्ति का संदेश

हैरिटेज स्कूल का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को विद्यालय परिसर में धूमधाम और उल्लास पूर्वक मनाया गया। बालीवुड की चमक के बीच संस्कृति और सभ्यता पर केंद्रित बच्चों के कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समारोह के मुख्य अतिथि आईजी शलभ माथुर और फिल्म अभिनेता अमन वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर प्रबंधक डॉ. राकेश नन्दन, वरिष्ठ संस्थापक सदस्य व अध्यक्ष ज्योत्सना वाष्र्णेय, शीतल नन्दन, मुकेश चन्द प्रेमी, उपाध्यक्ष पियूष नन्दन ने किया। छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। आईजी ने कहा कि विद्यालय का वातावरण, संसाधन और शिक्षा व्यवस्था काफी बेहतर है। बच्चों के अनुशासन और शिक्षाप्रद प्रस्तुती से साफ जाहिर होता है कि शिक्षक बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर सुयोग्य नागरिक बना रहे हैं। इसके बाद बच्चों सांस्कृति व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। रामायण की प्रथम पक्ति मंगल भवन अमंगलहारी की भावपूर्ण प्रस्तुति देकर बच्चों ने पूरे मंच को भक्तिरस के समुद्र में डुबो दिया। छोटे-छोटे बच्चों ने सरल अभिनय से अनेकता में एकता वाले गीत को प्रस्तुत कर सभी को झकझोर दिया। बच्चों ने हॉरर डांस, स्टेच्यू डॉस, यूवी डांस ने दर्शकों की तालियों बटोरीहनुमान चालीसा का पाठ और वह भी रामलीला के दृश्य प्रस्तुत कर बच्चों ने पूरे वातावरण को राममय कर दिया

दृश्य किसी फिल्म सिटी जैसा आर्कषक

हैरीटेज स्कूल के प्रवेश द्वारा से लेकर अंदर मंच तक का दृश्य किसी फिल्म सिटी जैसा आर्कषक लग रहा था। कला को समर्पित विभिन्न सिने कलाकारों के कट-आउट, देश का गौरव मस्तक ऊचाँ करने वाले जिले के युवा इंटरनेशनल क्रिकेटर रिंकू सिंह, नीरज चौपड़ा, वीर छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप, पृथ्वी राज चौहान, देश की वैज्ञानिक प्रगति के प्रतीक मॉडल आदि का प्रर्दशन कर हैरीटेज ने यह संदेश दिया कि शिक्षा केवल किताबो तक ही सीमित नहीं होती। जनपद के निजी स्कूलों की पब्लिक स्कूल डवलपमेंट सोसाइटी अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष अहमद मुज्तवा सिद्धीकी, आरती मित्तल, स्वपनिल जैन, प्रधानाचार्या जय माला वर्मा मौजूद रहे।