2 अक्टूबर को याद आये बापू और शास्त्री जी

On October 2, 2022, the Heritage International School Tala Nagti branch celebrated his birthday by garlanding and lighting a lamp on the statue of the Father of the Nation, Mahatma Gandhi, and the successful Prime Minister of India, Lal Bahadur Shastri. Accepted that the ideology of Bapu inspires the Swachh Bharat Abhiyan of Hon’ble Prime Minister Modi Ji, and the principle of self-reliant India is a product of Shri Lal Bahadur Shastri’s ideology of empowered India. On this occasion, the Principal of the school, Mr. Asim Rumi, Vice-Principal Mr. Shiv Kumar Gautam, Academic Head Mr. Rupendra Sharma, teachers Mr. Vaibhav Upadhyay, Mr. Durgesh Kumar, Mr. Abhishek, Mr. Vineet, Mr. Praveen Bhardwaj, Mr. Safir Ahmed, Mr. Pankaj Mittal, Mr. Shri Sanjeev Mittal, etc. teachers were present.

हैरीटेज इंटरनेशनल स्कूल ताला नगटी शाखा में 2 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप जलाकर उनका जन्मदिन मनाया। यह स्वीकार किया कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का स्वच्छ भारत अभियान बापू की विचारधारा से ही प्रेरित है और आत्म निर्भर भारत का सिंद्धात श्री लाल बहादुर शास्त्री के सशक्त भारत की विचारधारा की ही देन है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य मो आसिम रुमी, उप प्रधानाचार्य श्री शिव कुमार गौतम, एकेडमिक हैड श्री रुपेन्द्र शर्मा, शिक्षक श्री वैभव उपाध्याय, श्री दुर्गेश कुमार, श्री अभिषेक, श्री विनीत, श्री प्रवीन भरद्वाज, श्री सफीर अहमद, श्री पंकज मित्तल, श्री संजीव मित्तल आदि शिक्षक मौजूद थे।