हैरीटेज इंटरनेशनल स्कूल में ईवनिंग स्पोटर्स क्लब प्रारंभ

आजादी के 75 वें वर्ष की जागृति का संदेश माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पूरे देश में फैलाने और खेलो इंडिया की भावना से देश के होनहार स्कूली बच्चों का परिचय कराने के क्रम में आज हैरीटेज इन्टरनेशनल स्कूल ताला नगरी शाखा में ईवनिंग स्पोटर्स क्लब के नाम से स्कूल के विशाल खेल कूद मैदान में एक नए ऊर्जावान दिन का शुभारंभ हुआ। हैरीटेज इन्टरनेशनल स्कूल की प्रबंध समिति के सचिव डॉ राकेश नन्दन व वरिष्ठ प्रशासनिक प्रधान श्रीमती शीतल गुप्ता का यह सपना स्कूल के 10 एकड़ प्रांगण के एक एक कण का उपयोग शिक्षा, संस्कार, खेल कूद के लिये किया जाए।

विगत 2 वर्षों से स्कूल में प्रायोजित कई कार्यक्रम कोविड के कारण रुक से गये थे और कई कार्यक्रम अधूरे छूट गये थे। यदपि कोरोना के कारण बहुत सी आर्थिक परेशानी आई किन्तु विद्यालय प्रबंधन का सदा यही प्रयास रहा कि स्कूल में पढ़ाई के साथ खेल कूद, संगीत , नृत्य हर विधा का विकास हो।

इस संत्र के प्रारंभ होते ही स्कूल के बच्चों कि लिये एक साय कालीन स्कूल मे निशुल्क खेल ऐकेडमी का प्रारंभ कर दिया गया जिसके अंतर्गत पढने वाले प्रत्येक छात्र/छात्रा अपने आयु वर्ग के अनुसार क्रिकेट, वास्केटबॉल, जिम, वालीवॉल, बैडमिंटन आदि खेल को सीखने और अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार बच्चो में प्रतिभा जाग्रत करने का कार्य होगा।

इन समस्त खेलों के लिये स्कूल की तरफ से प्रशिक्षक उपलब्ध रहेगे और स्कूल किसी बच्चे से कोई अलग से शुल्क नही लेगा।

स्कूल के संदेश को प्रधानाचार्य मो आसिम रुमी के माध्यम से प्रत्येक बच्चे के अभिभावक को भेजा जा रहा है और अभिभावकों का भरपूर सर्मथन प्राप्त हो रहा है । आज साय काल इस खेल ऐकेडमी का उद्घाटन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियो श्री शुभम पटेल (पुलिस अधीक्षक ग्रामीण) व सी ओ सिविल लाइन्स श्री श्वेताभ पांडेय की गरिमामई उपस्थिति के बीच हैरीटेज इन्टरनेशनल स्कूल के खुले मैदान में हुआ किकेट व बास्केट बाल की टीमें मैदान पर थीं और पूरे जोश के साथ मैच चल रहा था । श्री शुभम पटेल जी ने पहले किकेट खेला और फिर बास्केट बाल के एक ही प्रयास से बाल को रिंग में डाल दिया । स्कूल के नवसुसज्जित जिमनेजियम का भी उदघाटन किया । सम्सत खिलाड़ियों से उनका परिचय कराया गया । अतिथिगणों ने हेरीटेज स्कूल के विशाल खुले मैदान और शिक्षा के लिये बनाय गये भवन का भी निरीक्षण किया ।

इस अवसर पर प्रबंध समिति की ओर से एक प्रेस वार्ता भी आयोजित की गई जिसमे नगर के प्रमुख मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

स्कूल की तरफ से सचिव डॉ0 राकेश नंदन ने प्रेस प्रतिनिधियों को स्कूल के प्रांरभिक वर्ष से अब तक हुई चहुमुखी प्रगति से अवगत कराया और भविष्य के नये कार्यक्रमों की जानकारी दी। क्रिकेट का मैच हेरीटेज की ब्लू इलेविन व रेड इलेविन टीम के बीच हुआ । जिसमें ब्लू इलेविन टीम विजेता रही।

Heritage International School
Heritage International School
Heritage International School
Heritage International School