हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल तालानगरी शाखा में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल को तिरंगे झंडेतीन रंग के गुब्बारों से सजाया गया। मुख्य अतिथि तालानगरी औद्योगिक विकास एसोसिएशन के अध्यक्ष नेकराम शर्मा व सचिव सुनील दत्ता ने स्कूल संचालन समिति के सचिव डॉ. राकेश नंदन, प्रधानाचार्य शिव कुमार गौतम, उप-प्रधानाचार्या सुबुही खान व समस्त शिक्षकों व बच्चों के साथ झंडारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान गाया व तिरंगे को सलामी दी।

इस दौरान स्कूली बच्चों ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत व तिरंगे झंडे के सम्मान में नाट्य प्रस्तुतियां दीं। झांसी की रानी ने किस तरह अपनी जान देकर अपनी झांसी की रक्षा की, इस घटना का नाट्य रुपातंरण प्रस्तुत किया, जिसे देख कर सभी की आंखें नम हो गई और वातावरण में वंदे मातरम के शब्द गूंजने लगे। स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी अतिथियों को सम्मान सूचक शॉल व नवीन पौधों से युक्त गमले भेंट किये गये।

मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जलन के साथ ही वातावरण और भी राष्ट्रमय हो गया, जब अतिथिगणो ने स्वतंत्रता आन्दोलन के अमर वीरों महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरु, सुभाष चन्द्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद के चित्रों पर सम्मानपूर्वक माल्यापर्ण किया। सचिव डॉ. राकेश नंदन ने स्वतंत्रता के लिये कुर्बान होने वाले सेनानियों को याद किया। प्रधानाचार्य शिव कुमार गौतम ने स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास के बारे में बताया। सुनील दत्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किये। वरिष्ठ शिक्षक वैभव उपाध्याय ने स्व रचित देश भक्ति की कविताओं का पाठ किया। अंत में मिष्ठान का वितरण किया गया।