हैरीटेज इंटरनेशनल स्कूल के नये स्विमिंग पूल का शानदार उदघाटन।
शिक्षा का अर्थ केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होना चाहिये। व्यक्तित्व के विकास और किसी देश की प्रगति के लिये वहाँ के नागरिकों को शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ होना जरूरी है। इस उद्देश्य को सफल बनाने के प्रयास में नगर के हैरीटेज इंटरनेशनल स्कूल, ताला नगरी, रामघाट रोड, अलीगढ का उदाहरण एक यथार्थ बन गया है। आज स्कूल में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का नया इनडोर स्विमिंग पूल अपने पूरी साज सज्जा एंव पारदर्शी नीले जल की शीतलता प्रदान करने को तैयार है। इस पूल में लगभग हर उम्र के बच्चे तैरना सीख सकते है। मौसम की विषमता, आँधी, धूल आदि से बचाव हेतु शेड भी बनाया गया है। स्विमिंग पूल को यहाँ के बच्चों को समर्पित करने के क्रम में आज सांय पाँच बजे आमंत्रित अतिथिगणों श्री कुलदीप सिंह गुनावत, नगर पुलिस अधीक्षक, श्री पलाश बंसल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री पुनीत द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती मोनिका सिंह, सहायक कमान्डेट, 38 बटालियन पीएसी व श्री कौशल चौधरी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा को माल्यापर्ण कर स्विमिंग पूल का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया आमंत्रित अतिथिगणों ने अतिथि श्री कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि आज की शिक्षा व्यवस्था में खेल कूद को सभी शिक्षा बोर्ड न अपने कार्यक्रम में सम्मलित किया है जो कि देश के भावी कर्णधारों के विकास के लिये एक प्रशंसनीय प्रयास है। स्कूल में स्थापित क्रिकेट पिच, वास्केटबाल कोर्ट व टेबिल टेनिस कोर्ट का भी निरीक्षण अतिथिगणों ने किया। इस अवसर पर स्कूल के सचिव डॉ राकेश नन्दन, वरिष्ठ प्रशासनिक प्रमुख श्रीमती शीतल गुप्ता, प्रधानाचार्य श्री शिव कुमार गौतम, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती सुवुही खान सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे। स्कूल के सचिव राकेश नन्दन ने बताया कि अपनी 2004 की स्थापना वर्ष से प्रारंभ कर आज हैरीटेज इंटरनेशनल स्कूल 19 वे वर्ष में प्रवेश कर गया है। नगर के अभिभावकों के विश्वास और शिक्षकगणों की लगन से ही आज हम सफलता के इस मुकाम तक पहुँच सके हैं। स्कूल के पास मानक स्तर की शिक्षा व्यवस्था के साथ क्रिकेट पिच, बास्केटबॉल, वॉलीबाल कोर्ट, इन्डोर टेविल टेनिस हॉल व अभी हॉल में निर्मित स्वीमिंग पूल है जिनको बाहरी धूप, पानी से सुरक्षित कर नया शेड लगवाया गया है। आशा है हम भविष्य के कुशल तैराक भी इस स्विमिंग पूल से देश को अर्पित कर सकेंगे श्रीमती शीतल गुप्ता ने सभी अतिथियों को सम्मान चिन्ह पौधे देकर स्वागत किया। वहीं इस अवसर पर कोच शोएब भी उपस्थित रहे।