हैरीटेज इन्टरनेशनल स्कूल में लगी अनूठी विज्ञान प्रर्दशनी

आज हैरीटेज इन्टरनेशनल स्कूल की ताला नगरी शाखा में स्कूल के कक्षा 9 से कक्षा 12 के छात्र एवम छात्राओं ने अपनी विज्ञान प्रतिमा को साकार रूप देकर आधुनिक विज्ञान के आयाम स्थापित कर नये-नये विज्ञान के मॉडल बना कर बता दिया की वे प्रतिमा के धनी है। स्कूल के विज्ञान के शिक्षक श्री वैभव उपाध्याय, श्री वसीम, श्री शिक्षिकाओं में कु अमृता सिंह, श्रीमती संचिता महेश्वरी, श्रीमती नीलम जादौन, श्री दी ने बच्चो का उत्साह वर्धन कर उन्हें प्रेरणा दी।

बच्चों ने विज्ञान के वर्किंग व नोन बकिंग मॉडल बनाकर सब का मन मोह लिया।
सभी अभिभावको ने बच्चों के मॉडल को खूब सराहा और उन्हें अपने इस प्रयासों की सराहना की। मॉडल में स्माट डस्टविन, ऑटोमैटिक स्ट्रीट लाइट, रेन अलार्म, रेन वाटर रहवेस्टीग के मॉडल बनाये।

बर्किंग मॉडल में
प्रथम स्थान कक्षा 11 के बी प्रेनित और कक्षा 10 के पुल्कित और पलक शर्मा ने प्राप्त किया।
द्वितीय स्थान कक्षा 10 की मान्या, लवली और रिया चौधरी ने प्राप्त किया।
तृतीय स्थान कक्षा 10 की आरर्ना नन्दन और प्राथी वार्ष्णेय ने प्राप्त किया।

नॉन बकिंग मॉडल में
प्रथम स्थान कक्षा 10 की प्राची सिंह ने प्राप्त किया।
द्वितीय स्थान कक्षा 11 की प्रियांशी ईशा इशिका और महक की टीम ने प्राप्त किया।
तृतिय स्थान कक्षा 10 के अनुज शर्मा और लवी यादव ने प्राप्त किया।

प्रधानाचार्य मो० आसिम रुमी ने बच्चों की कार्य कुशलता की तारिफ कर उन्हें पुरस्कृत किया