- On September 3, 2023
- By admin
- Tags Heritage International School, his, his aligarh, शिक्षक दिवस, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल
हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षकों को किया सम्मानित
शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रीमियर नगर स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शिक्षकों को उपहार व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सचिव डॉक्टर राकेश नंदन व वरिष्ठ प्रशासनिक प्रमुख शीतल नंदन ने समस्त शिक्षकों व अन्य सहकार्मियों का कार्यक्रम में पूरा सहयोग दिया। विशेष अतिथि डीएम की धर्मपत्नी नलिनी सिंह, सीओ की धर्मपत्नी सुहेला खान व वंदना सिंह ने डॉ. एस. राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में शिक्षक- शिक्षिकाओं ने मंच पर अपने अंदर छिपी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। प्रीमियर नगर शाखा की प्रधानाचार्या जयमाला वर्मा सहित वरिष्ठ संगीत अध्यापिका राजेश शर्मा, शिक्षा प्रमुख सुरभि गुप्ता, गोपाल व नृत्य शिक्षिका संगीता व डॉ शैफाली ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर ताला नगरी शाखा के प्रधानाचार्य शिव कुमार गौतम, उप-प्रधानाचार्या सुबुही खान सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे। शिक्षिका दर्शिका ने शास्त्रीय नृत्य व संगीत की विभिन्न दशाओं को एकल रुप से प्रस्तुत करके रिदम और ताल का जो अनूठा संगम प्रस्तुत किया वह एक यादगार बन गया। सचिव डॉ राकेश नंदन ने कहा कि ये स्कूल का सौभाग्य है कि दोनों शाखाओं के शिक्षकगण काफी लंबे समय से स्कूल से जुड़े हैं और अब स्थिति यह है कि प्रबंधक मंडल मात्र सहयोगी है और शिक्षक ही स्कूल की रीढ़ हैं।