- On April 6, 2024
- By admin
- Tags 5 Best CBSE schools in Aligarh, Affordable CBSE Schools near me, Affordable English medium Schools in near, Aligarh Best CBSE Affiliated School, Aligarh Best CBSE School, Aligarh Best International School, Aligarh CBSE Affiliated School, Aligarh Top CBSE Affiliated School, Aligarh Top CBSE School, Badhiya CBSE School in Aligarh, Badhiya School, Best 10+2 School in Aligarh, Best all-rounder School in Aligarh, Best Budget School in Aligarh, Best CBSE Affiliated School in Aligarh, best CBSE School in Aligarh, Best CBSE School in UP, Best Education in Aligarh, Best English medium schools, Best English Schools in Aligarh, Best facilities School in Aligarh, Best International School in Aligarh, Best school for boys in aligarh, Best school for girls in aligarh, Best School for kids in aligarh, Best school in aligarh, Best Schools in Aligarh academic wise, Budget Friendly School in Aligarh, CBSE affiliated Best School, CBSE Affiliated School in Aligarh, Cbse school near me, Heritage International School, his aligarh, International School, International School in Aligarh, No. 1 CBSE Schools near me, School in Aligarh, Top 10 International School in Aligarh, Top Budget School in Aligarh, Top CBSE School in Aligarh, Top English medium schools, Top English Schools in Aligarh, Top International School in Aligarh, Top school for boys in aligarh, Top school for girls in aligarh, Top Schools in Aligarh, Uttam CBSE School in Aligarh, Uttam School, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल
हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव पर हनुमान चालीसा पर प्रस्तुति देते छात्र-छात्राएं।
हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति ने मोहा मन
खुले आसमान के नीचे मंच पर हनुमान चालीसा के मंचन ने दिल जीत लिया। हर कोई इस मनमोहक प्रस्तुति पर रीझ गया। प्रस्तुति पर जय श्रीराम के जयकारे लगे। वहीं, छात्राओं ने शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति देकर हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव को यादगार बना दिया। छात्र-छात्राओं ने मंगल भवन अमंगलहारी की प्रस्तुति से दर्शक दीर्घा को भक्तिरस में डुबो दिया। विद्यार्थियों ने हॉरर डांस, स्टेच्यू डांस, यूवी डांस की प्रस्तुति देकर तालियां बटोरीं। हेरिटेज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि आईजी शलथ माथुर ने कहा कि स्कूल का वातावरण, संसाधन और शिक्षा व्यवस्था लाजवाब है। अतिथियों का स्वागत स्कूल के प्रबंधक सचिव डॉ. राकेश नंदन, संस्थापक सदस्य व अध्यक्ष ज्योत्सना वार्ष्णेय, मुकेश चंद प्रेमी, उपाध्यक्ष पीयूष नंदन ने किया। वार्षिकोत्सव के अतिविशिष्ट अतिथि टीवी व फिल्म अभिनेता ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि हर इंसान में अभिनय की कला छिपी होती है। बस उसे पहचानने की जरूरत है। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।
प्रधानाचार्या सुबूही खान ने स्कूल की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रीमियर नगर की शाखा की प्रधानाचार्या जयमाला वर्गा ने स्कूल के इतिहास के बारे में बताया। शीतल नंदन ने अतिथियों का आभार जताया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक विवेक बंसल, प्रवीन अग्रवाल, अहमद मुज्तवा सिद्दीकी, आरती मित्तल, पंकज महलवार, डॉ. पूर्णानंद आदि मौजूद रहे।
जगह-जगह बना सेल्फी प्वाइंट हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल की इमारत और परिसर को शानदार तरीके से सजाया गया था। जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे। जहां आने वाले अतिथि और विद्यार्थियों तस्वीरें खिंचवाई। देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों, योद्धाओं और कलाकारों का कटआउट भी बनाया गया था। इसमें क्रिकेटर रिंकू सिंह, नीरज चोपड़ा, छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान, वैज्ञानिक के प्रगति के मॉडल आदि थे।