- On February 10, 2023
- By admin
- Tags affiliated by cbse in aligarh, affiliated schools cbse in aligarh, aligarh, Best 10+2 School in Aligarh, Best CBCE Education in Aligarh, Best CBSE Affiliated School, Best CBSE Affiliated School in Aligarh, best CBSE School in Aligarh, Best CBSE School in UP, Best Education in Aligarh, Best International School in Aligarh, Best School for kids in aligarh, Best school in aligarh, CBSE Affiliated School, CBSE Affiliated School in Aligarh, cbse affiliation certificate school in aligarh, cbse schools in aligarh, Engling Medium School in aligarh, facilities for teachers in schools, heritage admission fees, heritage aligarh, heritage fees structure, Heritage International School, Heritage International School Aligarh, Heritage Our Gallery, Heritage Photos, his, his aligarh, international board of education, international board of education aligarh, international cbse education in aligarh, International School, International School in Aligarh, Mahakumbh of Sports, School in Aligarh, Top 10 CBSE School in aligarh, Top 10 International School in Aligarh, Top 10 School in Aligarh, Top CBSE Affiliated School, Top CBSE Affiliated School in Aligarh
हैरीटेज इंटरनेशनल स्कूल में खेलों का महाकुंभ।
अलीगढ़: हेरीटेज इंटरनेशनल स्कूल ताला नगरी में इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। शुभारंभ विजय कुमार जिला क्रीडा अधिकारी और डॉ जमील अहमद, एएमयू जिमखाना स्पोर्ट क्लब ने संयुक्त रूप से किया गया।
हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित स्पोर्ट्स मीट में शपथ लेते दाएं हाथ से वरिष्ठ प्रशासन अधिकारी शीतल गुप्ता, सचिव डा. राकेश नंदन, मुख्य अतिथि डा. जमील अहमद व अन्य
पहले दिन स्कूलों के बच्चों ने बैनर लेकर मार्च पास्ट कर शपथ ली कि किसी भी व्यतिगत ईर्ष्या या दुर्भावना से परे हटकर मैत्री भाव से खेलेंगे।
अलीगढ: इन्टरस्कूल खेल प्रतियोगिता में दूसरा दिन कल से भी अधिक उल्लास और उमंग भरा रहा। कारण था आज वॉलीवाल, टेनिस दोनो खेलों में प्रतियोगितायें हुई। इस अवसर पर थाना हरदुआगंज के थानाध्यक्ष श्री ब्रजपाल सिंह व निरीक्षक श्री संदीप सिरोही ने उपस्थित होकर खिलाडियों को प्रोत्साहित किया और कुछ समय स्वंय भी वॉलीवाल के शाट लगाये। इन्होंने डी०पी०एस०वर्ल्ड, खैर, डी०के०एस०एम, अतरौली की टीमों के खिलाडियों का परिचय प्रधानाचार्य श्री आसिम रूमी के साथ प्राप्त किया। प्रधानाचार्य मो आसिम रूमी ने बताया इन खिलाडियों के खेल कौशल, शारीरिक दक्षता, चपलता तुरंत निर्णय लेने की क्षमता और योजना बद्ध तरीके से विपक्षी टीमो पर आक्रमण की कला का प्रदर्शन हेरीटेज इन्टरनेशनल स्कूल के ग्राउंड पर देखते ही बनता है। इन्होने बताया इस जिला स्तरीय इन्टरस्कूल प्रतियोगिता में भविष्य के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों का उदय हुआ है। अतिथि महोदय ने बताया कि आज कल डिजीटल मीडिया व ऑन लाइन मोबाइल सुविधा के कारण बच्चें घर से बाहर बहुत कम निकलते है जिसके कारण उनको शारीरिक श्रम करना नहीं पढता जिसके फलस्वरूप बच्चों का विकास पूरी तरह नहीं हो पा रहा है। हैरीटेज इन्टरनेशनल स्कूल के विशाल प्रांगण में आयोजित इन खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों को शारीरिक श्रम करने का अवसर मिल रहा है। अतिथिगणों का स्वागत सचिव डॉ राकेश नन्दन व प्रशासनिक प्रमुख श्रीमती शीतल नन्दन व प्रधानाचार्य मो आसिम रूमी ने स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। अतिथिगणो ने स्कूल में उपलब्ध नवनिर्मित स्वीमिंगपूल का भी निरीक्षण किया और इस बात पर प्रबंधक मण्डल की सराहना की कि विद्यालय अच्छी शिक्षा के साथ साथ खेलों में माध्यम से बच्चों के विकास के प्रति सजग है। मुख्य रूप से खेल प्रशिक्षक श्री रविन्द्र गौतम, श्री अभिषेक, कु० तनु एवं विनीत गौतम ने दूसरा दिन खेल प्रतियोगिता को कुमारी अम्रता सिंह, श्रीमती नीलम जादौन, गौरव शर्मा एवं वैभव उपाध्याय के साथ आयोजित किया।