जीव रक्षा के लिए आवश्यक है गायों का संरक्षण : स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज

अलीगढ़ । गायों को हिंदू धर्म और संस्कृति की आत्मा माना जाता है। देवताओं की तरह उनकी पूजा की जाती है । 33 कोटि देवता एक गाय के अंदर निवास करने के कारण गाय हिंदू धर्म में एक विशेष महत्व रखती हैं। गाय को आध्यात्मिक और दिव्य गुणों का स्वामी माना जाता है। कार्तिक शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन गौ माता की पूजा की जाती हैं इस दिन तक श्री कृष्ण एवं बलराम ने गाय पालन की सभी शिक्षा ले कर, एक अच्छे ग्वाला बन गए थे इसी के साथ अलीगढ़ शहर में स्वर्ण जयंती नगर सीजंस अपार्टमेंट स्थित वैदिक ज्योतिष संस्थान कार्यालय पर गौ, गौरी एवं गोपाल की पूजा कर गोपाष्टमी पर्व मनाया गया।
गुरुवार को महामंडलेश्वर स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के सानिध्य में आचार्य गौरव शास्त्री,शिवम शास्त्री,वैभव वेदपाठी आदि आचार्यों ने हेरिटेज स्कूल के चेयरमेन श्री राकेश नंदन एवं शीतल नंदन द्वारा देशी गाय एवं उसके बछड़े का स्नान करवाया उसके बाद रोली,चंदन एवं चावल के साथ अन्य आभूषण एवं पुष्पों द्वारा श्रृंगार किया एवं पांच कन्याओं के साथ में बाल गोपाल स्वरूप बच्चे का भी पूजन किया।गाय के सींगों के लिए चांदी के कवचों को अर्पित किया तत्पश्चात स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने गाय के ऊपर पीत वस्त्र ओढ़ाकर गायों के महत्व के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि सनातन धर्म एक ऐसा धर्म है जहां कई पशुओं एवं वृक्षों को देवी देवताओं की संज्ञा दी जाती है यहां हर व्यक्ति को जीने का अधिकार दिया जाता है वहीं बसुधैव कुटुंबकम जैसी कल्पना को भी हमारे यहां माना जाता है सनातन धर्म में गाय को पूजनीय माना जाता है। गाय की पूजा करने से 33 करोड़ देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त हो जाता है इसके साथ ही गायों के दूध के सेवन से एक नई स्फूर्ति आती है गाय के मूत्र को भी कई बीमारियों के इलाज हेतु उपयोग किया जाता है ऐसी जीवनदायिनी देवी का संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है।गोपाष्टमी का दिन गौ माता की पूजा के लिए समर्पित है जिससे घर में सुख समृद्धि और खुशहाली आती है। गौपूजन के बाद सभी ने गाय की परिक्रमा की और आशीर्वाद लिया। पूजन के बाद भंडारा प्रसादी का आयोजन किया। इस अवसर पर रजनीश वार्ष्णेय,नेहा गुप्ता,कपिल शर्मा,तेजवीर सिंह,संजय नवरत्न,शिब्बू अग्रवाल,पवन तिवारी,निकिता तिवारी सहित अन्य लोगों ने गौमाता का आशीर्वाद लिया।