खेल महाकुंभ का फाइनल आज।

अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। हैरीटेज इन्टरनेशनल स्कूल में चले रहे खेल महाकुंभ में शुक्रवार को बास्केट बाल और वॉलीबॉल के सेमीफाइनल मैच खेले गए। वॉलीबाल में सेमीफाइनल जीतकर हैरिटेज इंटरनेशनल और यूनिवर्सल इगलास के मध्य खेला जाएगा। वहीं बास्केट बॉल का फाइनल मैच हैरीटेज इन्टरनेशनल स्कूल और सेंट फिदेलिस के चीच खेला जाएगा।’

हैरीटेज इन्टर स्कूल में इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिता में तीसरे दिन सेमीफइनल के मैच खेल गए। वॉलीबॉल में यूनीवर्सल इगलास ने डी०पी०एस० वर्ल्ड, खैर को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल हैरीटेज इंटरनेशनल स्कूल ने श्रीराम पब्लिक स्कूल को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल फाइनल मुकाबला हैरीटेज इंटरनेशनल स्कूल और यूनीवर्सल इगलास के मध्य खेला जायेगा। वहीं बास्केट बॉल में पहला सेमीफाइनल में सेंट फिदेलिस स्कूल, ताला नगरी ने 32-7 के स्कोर से कृष्णा स्कूल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइल में हैरीटेज इन्टरनेशनल स्कूल ने राजेन्द्र सिंह इन्टरनेशनल स्कूल को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। अब फाइनल का मुकाबला हैरीटेज इन्टरनेशनल स्कूल और सेंट फिदलिस के मध्य खेला जायेगा। प्रधानाचार्य मो. आसिम रुमी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। खेल के समय उपप्रधानाचार्य शिव कुमार गौतम, वैभव उपाध्याय, प्रवीन, ललित कुमार, नीलम जादौन, कु अम्रिता सिंह, गौरव शर्मा आदि मौजूद थे।

हैरीटेज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित अंतर विद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबाल खेलते खिलाड़ी।

अलीगढ़। हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में चार दिवसीय अंतर विद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा। वॉलीबाल के सेमीफाइनल में यूनिवर्सल इगलास और हेरिटेज इंटरनेशनल ने जीत दर्ज की। दोनों टीम के बीच मुकाबला होगा। वॉस्केटबाल में हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल और संत फिदेलिस स्कूल के बीच खिताबी मुकाबला होगा।

वॉलीबाल के पहले सेमीफाइनल में यूनिवर्सल इगलास ने डीपीएस वर्ल्ड खैर ने को 2-0 से हराया। हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल ने श्रीराम पब्लिक स्कूल को 2-0 से शिकस्त दी। बास्केटबॉल के पहले सेमीफाइनल में संत फिदलिस सीनियर सेकेंडरी ने कृष्णा स्कूल को 32-7 से हराया। दूसरे सेमीफाइल में हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल ने राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल को 24 -10 से शिकस्त दी। अतिथि श्रीजी ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाया। उन्होंने खिलाड़ियों को संदेश दिया किया कि यदि जीतते हैं तो बिल्कुल खुश हों, लेकिन हारने पर मायूस न हो। प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम रुमी ने अतिथि श्रीजी को स्मृति चिह्न भेंट किए।