हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल ने टॉपर बच्चों को किया पुरस्कृत

हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में टापर्स के सम्मान समारोह में उपस्थित एसएसपी संजीव सुमन, स्कूल के सचिव डा. राकेश नंदन, प्यत्र-छात्राएं व अन्य

विद्यार्थी सफलता के पीछे बिल्कुल न भागें, बल्कि अपनी कुशलता पहचानकर लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत करें। विद्यार्थियों को स्कूल से मिला एक प्रसंशा पत्र भी खजाने से कम नहीं लगता। वह हमेशा उसे स्कूल से जोड़े रखता है। विद्यार्थियों के लिए ये प्रेरणादायक विचार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने व्यक्त किए। वह बुधवार को हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित टापर्स छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। सचिव डा. राकेश नंदन व निदेशक डा. शीतल गुप्ता के साथ 10वीं व 12वीं के टापर्स को सम्मानित करते हुए एसएसपी ने कहा कि बचपन में मेरी रुचि विज्ञान विषय में थी। सिविल सर्विसेज की तैयारी की तो सामाजिक विज्ञान में काफी कठिनाई हुई। तब पसंद के रसायन विज्ञान को चुनकर सफलता मिली। बच्चों को इंटरनेट मीडिया से दूर रहने की भी सलाह दी। जीवन में संतुलन को आवश्यक बताया। कहा, सफलता की राह बिना परिश्रम के आसान नहीं। प्रधानाचार्य मुनीष कुमार श्रीवास्तव ने अतिधियों का आभार जताया। समापन राष्ट्रगान से हुआ। स्कूल के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं, अभिभावक व छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे