हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में ब्रेन साइंस लैब का उद्घाटन

हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में ब्रेन साइंस लैब का उद्घाटन करते संचालक सचिव डा. राकेश नंदन, वीके चौधरी, डा. नलिनी आनंद, शीतल नंदन व अन्य 

किताबों का बोझ और लंबे पाठ याद करते हुए बच्चे परीक्षा के समय बहुत असहज हो जाते हैं। याद किया हुआ भूल जाते हैं। बच्चों की इस समस्या को हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल ने दूर करने की पहल की है। स्कूल में वैदिक ब्रेन साइंस लैब की स्थापना की गई है। इसमें बच्चों को वेदिक परंपरा का आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक से मिलान कर पढ़ाया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को संचालक डा. राकेश नंदन ने लैब के उद्घाटन समारोह में दी। लैब का उद्घाटन संस्था की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. नलिनी आनंद की उपस्थिति में हुआ। डा राकेश नंदन, वरिष्ठ प्रशासनिक प्रमुख शीतल नंदन, प्रधानाचार्य सुबुही खान, वरिष्ठ संस्थापक मंडल सदस्य वीके चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया। डा. नलिनी ने सर्वप्रथम तमाम अभिभावकों की समस्याएं सामने रखीं कि बच्चे बड़े पाठ्यक्रम में से बच्चे कुछ पाठ याद रहते हैं और कुछ भूल जाते हैं। ऊपर से मानसिक दबाव रहता है। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से याद करने के कुछ उदाहरण प्रस्तुत किए तो बच्चे और अभिभावक तालियां बजाते हुए दिखे। संचालक डा. राकेश नंदन ने बताया कि यह शिक्षा प्रणाली केंद्रीय व तकनीकी मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है। माता-पिता ब्रेन सांइस मोबाइल एप के पाठ्यक्रम को अपने कंप्यूटर पर सेव करें और बच्चों को सीखने दें। लैब में भी विभिन्न उपकरण व डिजिटल टीवी स्थापित किया गया है।